जयपुर : दिखी पुलिस की मुस्तैदी, 30 घंटे में ही पकडे गए मानसरोवर कैश वैन लूट के आरोपी, खंगाले 2000 कैमरे

By: Ankur Mon, 19 Oct 2020 1:24:06

जयपुर : दिखी पुलिस की मुस्तैदी, 30 घंटे में ही पकडे गए मानसरोवर कैश वैन लूट के आरोपी, खंगाले 2000 कैमरे

बीते दिनों जयपुर के मानसरोवर इलाके में आईसीआईसीआई बैंक के बाहर कैश वैन में लूट की वारदात हुई थी जिसमें अपराधी गार्ड को घायल कर पैसे ले गए। इसमें पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए 30 घंटे में ही आरोपियों का पता लगा लिया हैं। पुलिस ने 3 बदमाशों को पकड़ने के साथ ही पूरे 31.50 लाख रुपए बरामद कर लिए हैं। मुख्य आरोपी गौरव सिंह रिटायर्ड इंजीनियर का बेटा है। पुलिस ने रविवार शाम 7 बजे आरोपियों को पकड़ लिया। लेकिन 1 आरोपी भाग निकला। 2 हथियार, 2 कार और लूट की राशि बरामद किए हैं।

मामले में 200 पुलिसकर्मी लगे। 2000 कैमरों का 61000 जीबी डेटा खंगाला गया। पुलिस की जांच में सामने आया है कि मुख्य आरोपी गौरव सिंह दिल्ली में एक रेस्टोरेंट चलाता था। लेकिन कोरोना काल में रेस्टोरेंट बंद हो गया और उस पर लाखों का कर्जा हो गया। कर्जा चुकाने के लिए उसने यह साजिश रची। जांच में सामने आया है कि उसका पुराना कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है।

इन्हें पकड़ा: मुख्य आरोपी गौरव सिंह (37) प्रजापति विहार का रहने वाला है। वहीं दूसरा आरोपी विपिन कश्यप (25) बदरपुर नई दिल्ली का रहने वाला है। वारदात में शामिल तीसरा आरोपी फरार हो गया। इनकी मदद के लिए दिल्ली से आया सौगंध सिंह (27) भी बदरपुर नई दिल्ली का रहने वाला है। कमिश्नरेट के साउथ जिले के सभी थानों की स्पेशल टीम, सीएसटी बदमाशों को ढूंढ़ने में लगी थी।

कैश वैन के कर्मचारी फागी, रिद्धि-सिद्धि सहित 5 ब्रांच से कैश कलेक्शन करके वहां पहुंचे थे। डीसीपी मनोज कुमार ने बताया कि वैन में करीब 1.32 करोड़ रुपए थे, लेकिन वारदात के समय जब गार्ड ने फायर किया तो बदमाश 2 बॉक्स ही लेकर भाग निकले। एक बॉक्स में करीब 26.5 और एक बॉक्स में 5 लाख कैश था। गौरतलब है कि शनिवार को दिन में 2 बजे 3 बदमाशों में मानसरोवर में कैश वैन पर हमला कर 31.50 लाख लूट लिए थे। फायरिंग में 2 गार्डों को गोली लगी थी।

एडिशनल कमिश्नर अजयपाल लांबा ने बताया कि बदमाशों को पकड़ने के लिए बैंक के बाहर से लेकर दादू दयाल नगर में कार छोड़ने और वहां से पत्रकार कॉलोनी मानसरोवर के करीब 2000 सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए, जिनका करीब 60 टीबी डाटा का एनालिसिस किया गया।

सीसीटीवी फुटेज खंगालने के आधार पर पुलिस पत्रकार कॉलोनी में मुख्य आरोपी गौरव सिंह के घर के बाहर पहुंची। पुलिस को पता था कि बदमाशों के पास हथियार है। सीएसटी, थाना व अन्य टुकड़ियां सिविल ड्रेस में छुपे रहे। जैसे ही विपिन कश्यप दिल्ली से सौगंध सिंह को लेकर आया और तीनों आरोपी फरार होने के लिए कार में बैठे। पुलिस टीम ने दबोच लिया।

बाइक से दिल्ली पहुंच गया; एडिशनल डीसीपी अवनीश शर्मा ने बताया कि वारदात के बाद आरोपी गौरव सिंह अपने घर चला गया। विपिन बाइक लेकर दिल्ली गया। दिल्ली से वह सौगंध सिंह के साथ कार से वापस जयपुर आया और गौरव के घर पहुंचा। तीनों रकम लेकर फरार होने की फिराक में थे कि पुलिस ने दबोच लिया।

7 दिन रैकी की, गाड़ी लाए

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि कैश वैन की 7 दिन से रैकी कर रहे थे। बदमाशों ने आईसीआईसीआई बैंक के अलावा अन्य बैंकों की भी रैकी की थी। शनिवार का दिन इसलिए चुना ताकि छुट्टी की वजह से ज्यादा कैश मिल सके। वारदात में काम में ली गई गाड़ी फाइनेंस पर होना सामने आई है। लेकिन यह गाड़ी कौन लाया और किसकी है, इस संबंध में पूछताछ जारी है। हथियार यूपी से खरीदे गए थे।

ये भी पढ़े :

# राजस्थान : बेरोजगारों के लिए खुशखबरी, 31 हजार पदों पर जल्द भर्ती, नवंबर में शुरू होगी रीट की प्रक्रिया

# बिहार चुनाव / वोट मांगने आए नीतीश के मंत्री को गांववालों ने रोका, की गाली गलौज, पूछा- गांव में कैसे घुसे; वीडियो वायरल

# भरे बाजार में की गई महिला के अपहरण की कोशिश, चिल्लाती रही मदद के लिए, ई-मित्र संचालक के विरोध पर भागे बदमाश

# IDBI बैंक ने ग्राहकों को किया सावधान, बताया कैसे खाते से हो रही है पैसों की चोरी

# धौलपुर / भरे बाजार में महिला के अपहरण की कोशिश, एक दुकानदार ने दिखाई हिम्मत, भागे बदमाश

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com